Posts

नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने26 नवंबर 2008 के मुंबई-हमले में अपनी अप्रतिम सूझबूझ से सैंकड़ों विदेशियों और भारतीयों की जान बचाने वाले परम शूरवीर डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी (शेर सिंह परमार) को जानबूझकर पद्म विभूषण से 26 जनवरी 2017 में वंचित किया था...!

भारत के टेलिविज़न चैनलों - 'इंडिया टीवी' के मैनेजिंग एडिटर व 'आपकी अदालत' के लिए प्रख्यात रजत शर्मा और 'सी ऐन ऐन आई बी ऐन (CNN-IBN)' सागरिका घोष जैसे जाने माने टीवी पत्रकारों ने जानबूझ कर डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी को १९९१ की चाँदी ज़ब्ती प्रकरण में उन्हें उनकी शूरवीरता के लिए न्याय नहीं दिलवाया!

पुणे के कस्टमस विभाग के कुछ गददार देशद्रोही सीनीयर अफसरों ने जानबूझ कर डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी को शूरवीरता के लिए पुरस्कार नहीं मिलने दिया!

जानिए कि क्यों डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी को अशोक चक्र से वंचित किया गया...!

पुणे के कस्टम विभाग के कुछ गददार सीनीयर अफसरों ने DRI-II रपट को नजरअंदाज करके अपनी मनमानी करते हुए डाॅ स्वामी अप्रतिमानंदा जी के  KEY ROLE को भुला कर उनके साथ नाइंसाफी की!

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के श्री मोहन भागवत जैसे पदाधिकारी हो गए हैं बेनकाब...!