Posts

नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने26 नवंबर 2008 के मुंबई-हमले में अपनी अप्रतिम सूझबूझ से सैंकड़ों विदेशियों और भारतीयों की जान बचाने वाले परम शूरवीर डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी (शेर सिंह परमार) को जानबूझकर पद्म विभूषण से 26 जनवरी 2017 में वंचित किया था...!

क्या मोदी सरकार ने जानबूझकर पुलवामा में ४० वीर जवानों को मरने दिया?

कहाँ खो गया वह जो है जुबां का पक्का?

इतने सारे कुकर्म करने के बाद भी भाजपा मोदीशाह संघ चाहते हैं कि भारत की भोली जनता दुबारा भाजपा को वोट देने की गलती 2019 में कर दे!