क्या मोदी सरकार ने जानबूझकर पुलवामा में ४० वीर जवानों को मरने दिया?

केंद्रीय भाजपा सरकार ने दावा किया है कि पुलवामा हमले की अग्रिम जानकारी ℹ भारतीय खुफिया महकमे को थी। यदि भाजपा सरकार के पास सच में ही अग्रिम (खुफिया एजेंसी) की रिपोर्ट थी तो सवाल उठता है कि सरकार ने तब क्यों मुफ्त में 40 वीर जवानों को मारे जाने दिया? बात आईने की तरह बिलकुल साफ है - 🌑 या तो मोदी सरकार झूठ बोल कर अपने खुफिया तंत्र की नाकामी छिपा रही है या फिर मोदी सरकार ने 2019 के चुनाव में तथाकथित सियासी फायदे हेतु जवानों को मरने दिया! - स्वामी मूर्खानंद

Comments