खटटर सरकार को राजपूत समाज चेतावनी देता है कि हरियाणा के राजपूतों को भी जाट की भाँति OBC की आरक्षण सुविधा तत्काल दी जाए !

खटटर सरकार को राजपूत समाज चेतावनी देता है कि हरियाणा के राजपूतों को भी जाट , सिख जाट , विश्नोई , मुस्लिम जाट , त्यागी की भाँति ही OBC की आरक्षण सुविधा तत्काल दी जाए ; अन्यथा हरियाणा में किसी को भी जाति के आधार पर आरक्षण न दिया जाए...! राजपूतों के शांतिपूर्ण बर्ताव को खटटर सरकार राजपूत समाज की कमज़ोरी समझने की भारी भूल न करे! हम धर्म जाति पर आधारित आरक्षण के घोर विरोधी हैं !परंतु , हम राजपूतों के साथ हो रहे अन्याय को कदापि सहन नहीं करेंगे ! यह सत्य है कि इंसानियत के वास्ते आरक्षण हेतु हम जाटों की भाँति हिंसात्मक आंदोलन नहीं करेंगे ! परंतु , यह भी सत्य है कि राजपूत समाज खटटर सरकार को आगामी ३-६ महिनों के भीतर भीतर सत्ता से बाहर कर देगा यदि सनातन धर्म , मुस्लिम व सिख समाज के राजपूतों को भी आरक्षण नहीं दिया जाता है तो ! खटटर सरकार इसे कोरी गीदड़ भभकी न समझे ! राजनीती करना केवल जाटों को ही नहीं , राजपूतों को भी बख़ूबी करना आती है ! सो , हम इस ब्लॉग के माध्यम से मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खटटर और भाजपा को FINAL ULTIMATUM दे रहे हैं कि अगले ३ महीनों में हरियाणा एवम राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , पंजाब , उत्तराखंड जैसे अन्य राज्यों के राजपूत समाज को भी OBC आरक्षण सुविधा दी जाए , अन्यथा खटटर और भाजपा एक अनदेखे राजनैतिक बवंडर के लिए और सत्ता खोने के लिए तैयार रहे !
जय जीव !
जय हिंदुस्तान !
जय इंसानियत !

Comments