सनातन का उदघोष - 2025 के प्रयागराज कुंभ की सबसे बड़ी सफलता!

क्या आप को ये पता है कि पहली बार बड़ा अजूबा हो रहा है कि 144 वर्षों के बाद हो रहे 2025 के प्रयागराज के विशेष कुंभ के धार्मिक अध्यात्मिक मेले में हर छोटा- बड़ा राजीनीतिक और अध्यात्मिक नेता नेत्री अपने आप को सनातनी बता रहा है, हिंदू की बजाय सनातन धर्म की बात कर रहा है! 

आप पिछले कई सालों की टेलीविजन फुटेजों को देखेंगे तो पाएंगे कि कुंभ के वक्त हर छोटा- बड़ा राजीनीतिक और अध्यात्मिक नेता नेत्री अपने आप को हिंदू बताता था।

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी और डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की देश को सबसे बड़ी अध्यात्मिक देन यही है कि अपने आप को हिंदू बताने वाला हर छोटा- बड़ा राजीनीतिक और अध्यात्मिक नेता नेत्री अपने आप को सनातनी बताने लगे हैं। 

ये डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी के साल 2014 से सोशल मीडिया पर किये गए सतत प्रयासों का ही नतीजा है कि हर छोटा- बड़ा राजीनीतिक और अध्यात्मिक नेता नेत्री अब मजबूर हो कर समझ गया है कि उदार सनातन धर्म ही भारतवर्ष की सच्ची पहचान है, संकीर्ण मानसिकता वाली तथाकथित हिंदुत्व की विचारधारा भारत की असली पहचान नहीं है।

(Hidden Facts of History Series - 4 ) 

(अनसुना इतिहास श्रंखला - ४ ) 

(स्रोत: सर्वाधिक प्रचारित लोकप्रिय भारतीय जनसाहित्य और इंटरनेट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प, और एक्स पर मुफ़्त में उपलब्ध छायाचित्र, चलचित्रिका और सामग्री) 

Comments