जानिए कि किन तीन अँग्रेजी और हिंदी भाषा के रचनाकारों को अक्टूबर 2019 का प्रतिष्ठित 'प्रेमचंद पुरस्कार'🏆सम्मान मिला है
(हिंदी) भाषा के आपके अपने प्यारे सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार (Contributor) जनकवि
आवेश
हिन्दुस्तानी जी के साथ साथ बुद्धिजीवी आचार्य सत प्रकाश जी (आचार्य सत्य प्रकाश) (Acharya Satya Prakash) और अंग्रेजी भाषा के अप्रतिम ब्लॉगर-लेखक जुग सुरैया को उनकी विशिष्ट साहित्यिक सृजनात्मक रचनाओं के लिए चुना है ! आपको सभी को बधाई हो ! आप सभी का का हार्दिक अभिनंदन!
जैसा कि हमने शुरुआत में ही लिखा था कि हमारी 'प्रेमचंद' और 'वेदव्यास' पुरस्कारों को दुनिया के सभी रचनाकारों के लिए खोलने की भावी योजना थी, सो हमने दीपावली से आलोकित वर्तमान अक्टूबर मास २०१९ से ये पुरस्कार दुनियाभर के सृजनात्मक रचनाकारों के लिए खोल दिए हैं !
- संपादकीय मंडली , आत्मीयता पत्रिका
Comments