3 साल बाद नोएडा प्राधिकरण ने ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की Hawkers and Vendors को पंजीकृत करने व अन्य मांगें मान ही ली हैं!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने 21 अप्रेल 2016 को खत लिख कर नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को VENDORS AND HAWKERS के बारे में प्रभावी सुझाव दिए थे!

संबंधित पत्राचार का कुछ हिस्सा https://noidacitizen.blogspot.com पर उपलब्ध है!
दरअसल, हमने नागरिकों के हित में सरकल रेट कम करने, सटाॅमप ड्यूटी कम करने आदि से संबंधित 9 बिंदुओं पर साल 2016 में नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा नोएडा प्राधिकरण से काफी पत्राचार किया था जिनकी चित्रछाया (फोटो काॅपी)  हम भविष्य में आत्मीयता पत्रिका में जरूर प्रकाशित करेंगे।
फिलहाल इतना जान लीजिए कि उसी पत्राचार की बदौलत ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई अच्छे काम हुए जैसे कि सरकल रेट का कम होना,  सटाॅमप ड्यूटी का कम किया जाना, वगैरह - इन बातों का न तो बिलडरों को पता है न ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को!
खुशी की बात है कि नोएडा प्राधिकरण ने CEO रितु माहेश्वरी के नेतृत्व में हमारे कुछ सुझावों को मान लिया है जैसे कि VENDORS & HAWKERS का पंजीकरण आदि! इसके लिए उन्हें धन्यवाद!
(News Clip: Courtesy of Meenakshi Sinha, the news-reporter at Times of India, Noida)

Comments