ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी
ऑनलाईन सोशल मीडिया यूनिट मुख्यालय, नोएडा
प्रेस विज्ञप्ति - 2 (दिनांकित 9 मई 2019)
यह सत्य है कि आम आदमी पार्टी को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने काम नहीं करने दिया है! इसलिए दिल्ली से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जीतवाना
ठीक नहीं है!
हाँ , डॉ हर्षवर्धन जी को जीतवाना ठीक है! ऑल
इंडिया इंसानियत पार्टी के सुपरीमों डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने गंदी राजनीति से
ऊपर उठ कर देशहित व दिल्ली के हित में दिल्ली की जनता
से अपील की है कि वे आम आदमी पार्टी की सुश्री आतिशी मरलीना – राघव
चडढा – गूगन सिंह , कांग्रेस पार्टी के अजय माकन जी – शीला दीक्षित
जी और भाजपा के डॉ हर्षवर्धन जी को भारी मतों से
जिताएं!
धन्यवाद!
द्वारा प्रमुख ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी
ऑनलाईन सोशल मीडिया यूनिट , नोएडा
Comments