विपक्ष को लोकसभा २०१९ के चुनाव में न तो अंकगणित न ही भाजपा के रसायनशास्त्र ने हराया...!

विपक्ष को लोकसभा २०१९ के चुनाव में न तो अंकगणित ने हराया और न ही भाजपा के रसायनशास्त्र ने ! तो फिर किसने विपक्ष को हराया? 
विपक्ष ने ख़ुद ही खुद को हराया ! विपक्ष/विपक्षी सेना अपने ख़ुद के दलदल से बाहर निकली ही नहीं जिसके कारण किनारे पर खड़े असली फ़क़ीर महान सेनापति डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी मन मसोस कर रह गए और नकली फ़क़ीर नरेंद्र मोदी की फ़ौज जीत गई! महाकुशल सेनापति के बगैर सेना जंग नहीं जीत सकती और बगैर सेना के महाकुशल सेनापति भी जंग नहीं जीत सकता ! 

Comments