प्रधान सेवक मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्वामी मूरखानंद जी का खुला पत्र - नई सरकार में अरूण जेटली को केंद्रीय वित्त मंत्री कतई न बनाएँ
प्रधान मंत्री/सेवक नरेंद्र मोदी के नाम खुला पत्र
नरेंद्र मोदी भैया जी
भाजपा में किस नेता/ नेत्री को कौन सा पद दिया जाए, यह भाजपा दल का आंतरिक
मामला हो सकता है। परंतु, नई सरकार में किसे कौन सा मंत्री पद दिया जाए, यह भाजपा दल का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का
मामला है।
अत: यह मूरख लिखारी भी भारतीय नागरिक होने के नाते नरेंद्र मोदी को एक
नेक सलाह देना चाहता है । नेक सलाह यह है कि आप किसी सुलझे हुए व्यक्ति को ही केंद्रीय
वित्त मंत्री बनाएँ ।
अरूण जेटली को कतई केंद्रीय वित्त मंत्री न बनाएँ क्योंकि वह एक वकील
है जिसे हर बात को सही बताने की आदत है , चाहे वह बात गलत ही क्यों न हो । वकालत
की अपनी इसी गंदी आदत के कारण अरूण जेटली ने पिछली भाजपा सरकार में केंद्रीय वित्त
मंत्री रहते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के संबंध को खराब किया । यही नहीं , देश
की अर्थव्यवस्था की भी ऐसी की तेसी कर दी।
यदि नई सरकार में अरूण जेटली को केंद्रीय वित्त मंत्री बनाएंगे तो नरेंद्र
मोदी भैया जी देश की अर्थव्यवस्था की ‘अरूण’ वेला और ‘भोर’ होने के स्थान पर सीधे सीधे ‘सूर्यास्त’ ही हो जाएगा ।
मुझे भली भाँति विदित है कि नरेंद्र मोदी भैया जी आप और
आपके सरकारी चेले हमारी “आत्मीयता पत्रिका” और टविटों को बडे ही ध्यान से पढते हैं
। अत: आपको नेक सलाह मिल गई है जिसे आप तुरंत कार्यांवित कीजिए।
-
स्वामी मूरखानंद जी
Comments