२३ मई २०१९ के वार , इस बार किसकी सरकार? ओर किसकी, डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की यार…!

२३ मई २०१९ के वार ,
इस बार किसकी सरकार?

ओर किसकी, 
डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की यार…!
न भाजपा न मोदीशाह न संघ इस बार ,
है चुनाव की ऐसी पैनी धार…!
सरकार जो आ रही है 
डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की यार,
जुबां की पक्की है वो 
जो हर बंदे से करेगी बेपनाह प्यार…! 
जो हर बंदे से करेगी बेपनाह प्यार, 
हर वादा अपना निभाएगी…!
तुम्हारी मेरी हर बंदे की ज़िन्दगी में 
ख़ुशियों की बहार लाएगी…!
- स्वामी मूर्खानंद जी  

Comments