हे प्यारे वोटरों👨‍👩‍👦‍👦 उस उम्मीदवार🧚‍♂️ को वोट दीजिए जो महाअहंकारी भारतीय जनता पार्टी को हरा सके और जबान का भी पक्का/पक्की हो!


हे मेरे प्यारे वतन भारत के प्यारे नागरिकों👨👩👦👦

आप सबको मेरी प्यार भरी नमस्ते🙏👏🙏...!

आज समय भारतीय जनता पार्टी के महाअहंकार को तोड़ने का आ गया है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह नाजायज घमंड में आकंठ डूबी हुई है। इसी अहंकार के कारण यह मोदी सरकार हमारी आपकी किसी की भी सुनवाई नहीं कर रही है और न ही इंसाफ और हक दिला रही है।

कांग्रेस सरकार के अहंकार को वोटरों ने 2014 के लोकसभा चुनाव, और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हरा कर तोडा था। अरविंद केजरीवाल के महाअहंकार को वोटरों ने आम आदमी 🕺 पार्टी को दिल्ली के म्यूनिसिपल चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हरा कर तोडा था। इसी तरह दूसरी पार्टियों के महाअहंकार को वोटरों ने समय समय पर तोडा है।

पार्टियों के महाअहंकार को तोडने से वोटरों को अपेक्षित लाभ प्राप्त होता है। जैसे कि महाअहंकार के टूटने पर कई हारी हुई पार्टियां थोडा सा सुधर गई हैं और अपनी पुरानी गलतियों के लिए जनता से माफी मांग कर अब सच्चे दिल 💑 से हमारे तुम्हारे आमजन के फायदे की बातें कहने और करने लगी हैं। सो, प्यारे वोटरों उस उम्मीदवार को वोट दीजिए जो महाअहंकारी भारतीय जनता पार्टी को हरा सके और जबान का भी पक्का/पक्की हो।


आपका अपना नाचीज़ 

-स्वामी मूर्खानंद जी🌼

Comments