मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही अभी से झूठ बोलना शुरू कर दिया है!अँग्रेजी टेलिविज़न 'इंडिया टुडे' को दिये गये साक्षात्कार में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजदीप सरदेसाई द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सरासर झूठ बोला कि प्रत्येक गांव में गौशाला खोलने की बात काँग्रेस पार्टी के मूल वचन पत्र में नहीं थी और उन्होंने इसे वचन पत्र में तब डलवाया जब उन्होंने मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों की दुर्दशा देखी! परंतु , सौ प्रतिशत सच तो यह है कि काँग्रेस पार्टी के वचन पत्र की प्रत्येक गांव में गौशाला खोलने जैसी बहुत सारी बातें /वादे तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और विभिन्न राजनितिक पार्टियों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर ही आधारित हैं जैसे कि हरियाणा में सरकार हर गांव में गौशाला खोलने की बात बहुत पहले ही कह चुकी है ! अर्थात 'कट एंड पेस्ट' जॉब! प्रतीत होता है कि उक्त इंटरव्यू के प्रश्नों - उत्तरों की पहले से ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजदीप सरदेसाई के बीच 'मैच फ़िक्सिंग' थी!
Comments