ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी का मानना है कि देशहित में राजस्थान , छत्तीसगढ़ व् मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की बागडोर युवा नेताओं /नेत्रियों को ही सौंपी जाए ! अतः ज्योतिरादित्य को मध्यप्रदेश और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाये जाने के पक्ष में ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी है। श्री दिग्विजय सिँह , कमल नाथ और अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता /नेत्री मार्गदर्शक की भूमिका निभाएँ तो बेहतर होगा। हम मात्र परामर्श ही दे सकते हैं क्योंकि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए - यह राहुल गाँधी की कॉंग्रेस पार्टी की आंतरिक बात है !
(फ़ोटो : मसन के सौजन्य से )
(फ़ोटो : मसन के सौजन्य से )
Comments