भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी द्वारा उठाए मुद्दों को वर्तमान मध्यप्रदेश व राजस्थान के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र व वचन पत्र में शामिल किया...!
भाजपा और कांग्रेस पार्टी बडी बेशर्मी से ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी व डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी द्वारा वर्ष २०१४ से समय समय पर सोशल मीडिया में उठाए गए जनहित के मुद्दों को वर्तमान मध्यप्रदेश व राजस्थान के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र व वचन पत्र में शामिल करके उन्हें अपना बता कर मतदाताओं को मूर्ख बना रही हैं...!
कुछ छोटे से उदाहरण देखिए: डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने वर्ष २०१४ में अपने बलाग पर प्रकाशित लेख में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को उन्हें (डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी) आध्यात्मिक मंत्रालय बना कर उसका मंत्री बनाने का सुझाव दिया था! इस सुझाव को चुरा कर कांग्रेस पार्टी ने आध्यात्मिक मंत्रालय बनाने का वचन मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में अपने वचन पत्र में दिया है!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने वैदिक संस्कृति के संरक्षक गरीब ब्राह्मणों के जीवन यापन का विषय और हरियाणा के गाँव केलंगा में गौशाला निर्माण के मुद्दे उठाए थे ! इन सुझावों को चुरा कर भाजपा ने वैदिक संस्कृति बोर्ड की स्थापना की बात राजस्थान के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में शामिल की है! और कांग्रेस पार्टी ने हर गाँव में गौशाला निर्माण करने का वचन मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में अपने वचन पत्र में दिया है!
डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा ने २०१९ के लोकसभा चुनाव में 'नया सवेरा' आने की बात अपनी कविता में कही है!अब कांग्रेस के नौजवान नेता ज्योति राव सिंधिया भी कहते फिर रहे हैं कि चुनावों में नया सवेरा आएगा! परंतु, सिंधिया व कांग्रेस कतरा रहें हैं 'नया सवेरा' वाली डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की कविता को पढ़ कर मीडिया चैनल में सुनाने से!
… सूची बहुत लंबी है!
- स्वामी मूर्खानंद जी
(फोटो : गूगल के सौजन्य से)
कुछ छोटे से उदाहरण देखिए: डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने वर्ष २०१४ में अपने बलाग पर प्रकाशित लेख में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को उन्हें (डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी) आध्यात्मिक मंत्रालय बना कर उसका मंत्री बनाने का सुझाव दिया था! इस सुझाव को चुरा कर कांग्रेस पार्टी ने आध्यात्मिक मंत्रालय बनाने का वचन मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में अपने वचन पत्र में दिया है!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने वैदिक संस्कृति के संरक्षक गरीब ब्राह्मणों के जीवन यापन का विषय और हरियाणा के गाँव केलंगा में गौशाला निर्माण के मुद्दे उठाए थे ! इन सुझावों को चुरा कर भाजपा ने वैदिक संस्कृति बोर्ड की स्थापना की बात राजस्थान के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में शामिल की है! और कांग्रेस पार्टी ने हर गाँव में गौशाला निर्माण करने का वचन मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में अपने वचन पत्र में दिया है!
डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा ने २०१९ के लोकसभा चुनाव में 'नया सवेरा' आने की बात अपनी कविता में कही है!अब कांग्रेस के नौजवान नेता ज्योति राव सिंधिया भी कहते फिर रहे हैं कि चुनावों में नया सवेरा आएगा! परंतु, सिंधिया व कांग्रेस कतरा रहें हैं 'नया सवेरा' वाली डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी की कविता को पढ़ कर मीडिया चैनल में सुनाने से!
… सूची बहुत लंबी है!
- स्वामी मूर्खानंद जी
(फोटो : गूगल के सौजन्य से)
Comments