ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी एक दिन कल्पवृक्ष बन भारत और मानवता का उद्धार करेगी!

मित्रों: बीज बोए जा चुके हैं! पानी डल चुका है! #ऑल_इंडिया_इंसानियत_पार्टी एक दिन #कल्प_वृक्ष बन #भारत और #मानवता का उद्धार करेगी चाहे डाॅ स्वामी #अप्रतिमानंदा जी जीवित रहें या न रहें! किसी समय भारतीय जनता पार्टी को भी #अखबार वाले नगण्य राजनैतिक दल समझने की भूल किया करते थे! तरकश से तीर निकल चुका है, उसका वापस लौटना असंभव है, वह देशहित में अपने पूर्व-निर्धारित लक्ष्य को उचित समय पर भेद देगा!

Comments