नेकदिल 40 वर्ष से कम आयु के महिलाएँ नवयुवतियाँ नवयुवक उत्तरप्रदेश उत्तराखंड पंजाब मणिपुर गोवा विधान सभा चुनाओं में ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के ब्राण्ड का इस्तेमाल करने हेतु सादर आमंत्रित!

उत्तरप्रदेश उत्तराखंड पंजाब मणिपुर गोवा विधान सभा चुनाओं में सभी अच्छे नेकदिल 40 वर्ष से कम आयु के स्थानीय (local) निर्दलीय आज़ाद  (independent) उमीदवार (candidates) विशेषकर महिलाएँ/ नवयुवतियाँ  हमारी नेकदिल ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के ब्राण्ड का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ने के लिए बड़ी ख़ुशी के साथ सादर आमन्त्रित हैं। ऐसे सभी इच्छुक आज़ाद उमीदवार हमें अपने पूरे विवरण (details - bio data) 14 जनवरी 2017 तक हमारे ईमेल allindiainsaaneyatparty@gmail.com पते पर भेज दें और हमें SMS  के जरिये 09711676518 फ़ोन नम्बर पर भी इसकी सुचना दें। हमारी नेकदिल ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ऐसे सभी नेकदिल आज़ाद उमीदवारों का निःस्वार्थ भाव से प्रचार करेगी। चुनाव जीतने के बाद  ऐसे सभी नेकदिल आज़ाद उमीदवारों को हमारी नेकदिल ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की मानद सदस्यता दी जाएगी। मध्यम वर्ग के सुशिक्षित नवयुवक - नवयुवतियों से आग्रह है कि वे इस चुनाव में आज़ाद उमीदवारों के रूप में चुनाव लड़ें ताकि हिंदुस्तान का भला हो।

Comments