भाजपा की केन्द्रीय सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में SC/ST हेतु आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की हिमायत कर हिन्दुस्तान में जातीय आग को और भड़काया!

भाजपा की केन्द्रीय सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में, SC/ST हेतु आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की अगले दस वर्षों के लिये हिमायत कर हिन्दुस्तान में जातीय वैमनस्य की आग को और अधिक भड़काने का निकृष्ट घृणित नकारात्मक राजनैतिक कार्य किया है 😠!

हिंदुस्तान की बेतहाशा बढ़ती आबादी और बेरोज़गारी ने दलित और गैर दलित का भेद लगभग लगभग ख़त्म कर दिया है !
SC/ST हेतु आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों ने मात्र दलित /अनुसूचित जाती के नेताओं नेत्रियों को ही लखपति करोड़पति बनाया है ! आम दलित तो गैर दलित की तरह ही अपनी खुद की मेहनत से जिंदगी में आगे बढ़ रहा है !
लित /अनुसूचित जाती हेतु निर्वाचन क्षेत्रों को आरक्षित कर हिंदुस्तान के टुकड़े टुकड़े करने की इस गंदी राजनीती को ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी दलित /अनुसूचित जाती हेतु निर्वाचन क्षेत्रों को अनारक्षित कर ख़त्म करेगी 👩🙏!

Comments