ब्रेन गेन [BRAIN GAIN] - नरेंद्र मोदी, उसकी सलाहकार मंडली और मीडिया स्वामी अप्रतिमानंदा जी के विचारों को स्वयं अपने विचार बता कर यश बटोर रहे...!

नरेंद्र मोदी, उसकी सलाहकार मंडली और उसके मीडिया में प्रशंसक पूरी तरह से स्वामी अप्रतिमानंदा जी के स्वर्णिम विचारों को स्वयं अपने विचार बता कर यश बटोर रहे हैं…!
उदाहरणतः स्वामी अप्रतिमानंदा जी ने ही सर्वप्रथम ब्रेन गेन [BRAIN GAIN - बुद्धि लाभ/आगमन] की बात कही थी।  अब  नरेंद्र मोदी और प्रचार माध्यमों [मीडिया] में कई धुरंधर , स्वामी अप्रतिमानंदा जी द्वारा सर्वप्रथम कही गई 'ब्रेन गेन' की बात को इस तरह तोड़ - मोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं जैसे मानो नरेंद्र मोदी और प्रचार माध्यमों [मीडिया] के इन धुरंधरों ने ही सर्वप्रथम बार 'ब्रेन गेन' की बात कही है।  साधारण भाषा में इसे 'विचारों की चोरी' ही कहा जाता है।  
स्वामी अप्रतिमानंदा जी तो नरेंद्र मोदी और प्रचार माध्यमों [मीडिया] के इन धुरंधरों से बहुत समय पहले ही 'ब्रेन गेन' की बात कई प्लेटफॉर्मों पे कह चुके हैं।  उदाहरणतः SCRIBD और AMAZON.COM पर !




सबसे बड़ी शर्म की बात यह है कि स्वामी अप्रतिमानंदा जी से जलने वालों ने अर्थात नरेंद्र मोदी के किन्हीं अति उत्साही समर्थकों ने या फिर मीडिया में उपस्थित विचार-चोरों [idea stealers] या किन्हीं अन्यों ने ऊपर उद्धृत किये गए 'ब्रेन गेन' के बारे में सबसे पहले कहे गए स्वामी अप्रतिमानंदा जी के विचारों से संबंधित पंक्तियों को बार बार स्वामी अप्रतिमानंदा जी के इंटरनेट एकाउंट्स को हैक करके delete किया है। 

किसी का CREDIT चुराना एक बहुत बड़ा अपराध है जिसकी सज़ा परमात्मा अवश्य देता है..... ! 

Comments