मेरे देश की मोदी सरकार, मेरे देश की धरती उगले उगले अमिताभ बच्चन के लिये छह करोड़ रूपये!

 
"…मेरे देश की मोदी सरकार, मेरे देश की धरती, किसान तो आत्महत्या करें
और सोना उगले उगले अमिताभ बच्चन के लिये छह करोड़ रूपये रूपी हीरे मोती, …मेरे देश की मोदी सरकार, मेरे देश की धरती!"
 


मोदी सरकार और अमिताभ बच्चन दोनों ने ही भारतीय जनता किसानों के नाम पे बड़ी क्रूरता से किसानों के घावों पे नमक छिड़क दिया है। अर्थात , भारतीय सरकार के सरकारी 'किसान' टीवी चैनल का ब्राण्ड एम्बैसडर बनने हेतु अमिताभ बच्चन ने बड़ी निर्लज्जता से किसानों की आर्थिक सहायता करने के स्थान पर निर्लज्ज मोदी सरकार से छह करोड़ रूपये  स्वीकार कर लिए हैं ! और निर्लज्ज मोदी सरकार ने भी किसानों की आर्थिक सहायता करने के स्थान पर बड़ी निर्लज्जता से अभिनेता अमिताभ बच्चन को छह करोड़ रूपये दे दिये हैं।

 

Comments