जानिये किस तरह से भारतीय मुस्लिम कौम देशभक्त् है! (KNOW HOW THE INDIAN MUSLIMS ARE A MATRIOTIC PATRIOTIC COMMUNITY)

महाराणा प्रताप का 18 जून 1576 के हल्दी घाटी के युद्ध  में मुगलों के खिलाफ साथ देने वाला सेनापति एक मुस्लिम अफगन पठान हाकिम खान सूर था, जबकि मुग़लों का साथ देनेवाला और सेनापति आमेर का राजा मान सिंह एक हिंदू राजपूत राजा था। 

बाबर को भारत पर हमला करने का न्यौता देनेवाला भी एक हिंदू राजपूत राजा राणा सांगा ही था। जबकि उसी बाबर को भारत से भगाने के लिए उस से लड़ने वाला एक देशी मुसलमान इब्राहिम लोधी ही था। 

1965 की लडाई में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाने वाला वीर अब्दुल हमीद एक मुस्लिम था।

भारत को पोखरण में परमाणु विस्फोट कर शक्तिशाली बनाने वाले वैज्ञानिकों के गुट का मुखिया ए पी जे अब्दुल कलाम एक मुस्लिम था। 

लिस्ट बहुत लंबी है ....। 

इसलिए हे मेरे प्यारे देश भारत के लोगों, बाशिंदों आप हिंदू- मुस्लिम के नाम पर भड़काने वाले लोगों, ऱाजनताओं, राजनेत्रियों, राजनीतिक दलों के बहकावे में न आइये...! देश में आपसी बहनचारा, भाईचारा, और मोहब्बत बनाये रखिये...! 

स्वामी मूर्खानंद जी

(स्रोत: सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प, इंटरनेट पर मुफ़्त में उपलब्ध छायाचित्र)


Comments