क्या राजनैतिक दबाव के कारण सेक्टर 62 नोएडा के दुर्गा-शक्ति उद्यान में सारबोजोनिन पूजा समिति ने सांसद महेश शर्मा के हाथों कल दुर्गा पूजा का आरंभ करवाया?

क्या राजनैतिक दबाव के कारण सेक्टर 62 नोएडा के दुर्गा-शक्ति उद्यान में सारबोजोनिन पूजा समिति ने सांसद महेश शर्मा के हाथों कल दुर्गा पूजा का आरंभ करवाया?
यह सवाल इस लिए उठा है क्योंकि  सारबोजोनिन पूजा समिति के एक दुःखी सदस्य ने अपना नाम न छापने की शर्त पर रहस्योदघाटन किया कि ज्यादा सदस्य महेश शर्मा को इन सांसद महोदय के महिलाओं के प्रति, लोकसभा 2019 के चुनाव के दौरान, कहे गए  अपमानजनक शब्दों के कारण बनी  महिला-विरोधी खराब छवि के चलते दुर्गा पूजा का आरंभ इन महेश शर्मा के हाथों करवाने के सख्त खिलाफ थे । लेकिन, कहीं से अवांछनीय राजनैतिक दबाव आया जिसके कारण न चाहते हुए भी दुःखी मन से महेश शर्मा को आमंत्रित करना पड़ा!
ज्ञात रहे कि सेक्टर 62 में सबसे ज्यादा शक्तिशाली पार्टी ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने महेश शर्मा की उपस्थिति के कारण  सारबोजोनिन पूजा समिति की दुर्गा-पूजा का बहिष्कार कर दिया था और लोगों से इसमें शामिल न होने की अपील की थी । बात भी सही है - जो आदमी महिलाओं की इज्जत नहीं करता वह आदमी मां दुर्गा का सच्चा भक्त हो ही नही सकता...!
महिला-विरोधी महेश शर्मा को  सारबोजोनिन पूजा समिति द्वारा आमंत्रित किए जाने के कारण इस बार दुर्गा-पूजा के शुभारंभ पर दर्शकों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 45%-50 % कम रही!

Comments