केंद्रीय चुनाव आयोग तुरंत, भाजपा के चुनाव आचार संहिता के उलंघन के मामले का संज्ञान ले !

कमाल है कि ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी द्वारा ट्विटर पर इस बात की ओर ध्यान खींचने के बावजूद किसी भी गैर भाजपाई राजनीतिक दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भाजपा पार्टी द्वारा रोज़ाना 'मोदी' नामक जाति के आधार पर वोट माँग रहे विज्ञापनों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग में भाजपा के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला अभी तक नहीं उठाया है! 
तकनीकी तौर पर भाजपा के विज्ञापनों में "फिर से एक बार, मोदी सरकार" में 'मोदी' शब्द एक जाति-विशेष का बोध कराता है जो कि सीधे सीधे चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला बनता है !  
यदि यह "फिर से एक बार, नरेंद्र /भाजपा सरकार" होता तो यह तकनीकी रूप से सही होता क्योंकि 'नरेंद्र /भाजपा' शब्द केवल व्यक्ति/संस्था विशेष का ही बोध कराते हैं , न कि किसी जाति विशेष का !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ज़ोरदार माँग करती है कि केंद्रीय चुनाव आयोग तुरंत, भाजपा के चुनाव आचार संहिता के उलंघन के मामले का संज्ञान ले !

Comments