काव्यकुल संस्था गाजियाबाद एवं सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में गत दिनों 12 दिसंबर, 2019 के दिन पुस्तक विमोचन एवं अंतरराष्ट्रीय काव्य समारोह का ऑनलाइन सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।
तरल गौतम जी ने सभी कवियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर एन एल शर्मा पूर्व, प्राचार्य 'बरेली कॉलेज' बरेली ने की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय गीतकार श्री डॉ कुमर बेचैन जी ने की । उन्होंने हास्य व्यंग्य कवि आनंद गौतम की तृतीय पुस्तक "आनंद ही आनंद आ गया" तथा ऋषि कुमार शर्मा जी की पुस्तक "दीप चाहत के " दोनों रचनाकारों को बधाई देते हुए काव्य संग्रह का अनावरण किया । कविता की बारीकियों को व्यक्त करते हुए शानदार कविताएं सुनाकर सबको को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
काव्यकुल संस्था के संस्थापक श्री डा० राजीव पांडे जी ने शानदार संचालन करते हुए मां सरस्वती की वंदना से शुभारंभ किया ।
सर्वप्रथम पुणे के हास्य-व्यंग्य , राष्ट्रीय कवि शरदेन्दु शुक्ल'शरद' को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया । राष्ट्रीय कवि शुक्ल जी, मुक्तक से शुरुआत करते हुए बोले--
"कहा उसने है ये कवि बड़ा,
मित्र तभी खिसिओंना आ गया ।
देखते ही शक्ल मनहूस की
मुझे रोना आ गया ।
मुद्दत बाद मिले
कार्यक्रम खींचतान के,
उसको भी नाशपीटा यह
कोरोना खा गया!"
इसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला, इसके अतिरिक्त उन्होंने जो खाना बर्बाद करते हैं , उसको रेखांकित करते हुए छोटी सी कविता में बहुत बड़ा संदेश दिया। ततपश्चात प्राची चतुर्वेदी रंधावा ( वेकवर , कनाडा ) को आमंत्रित किया । उन्होंने देशभक्ति की बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की । नोएडा के राहुल जैन में कई अच्छे मुक्तक सुनाएं । हास्य कवि आनंद गौतम ने अपने ही काव्य संग्रह से " लॉकडाउन में शादी" पर कविता सुनाई । जिसे खूब पसंद किया गया । ऋषि कुमार शर्मा ने बहुत अच्छे सुर में कविता सुना कर सबको प्रभावित किया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर एन एल शर्मा जी ने प्रत्येक कवि की कविता पर समीक्षा करते हुए अपना शानदार काव्य पाठ किया ।
अंत में डॉक्टर राजीव पांडे जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका अभार व्यक्त किया ।
Comments