मुझे शिकायतें मिल रही ह कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी की भारतीय सरकार और भाजपा सरकारें और इनके लोग जानबूझकर उन twitter accounts के लिए Twitter परेशानी कर देते हैं जो twitter accounts ईमानदारी से भाजपा और नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकारों की कमियों को उजागर करते हैं। फलस्वरूप, इन twitter accounts के मालिक लोग अपने ही ट्विटर अकाउंट में नही घुस पाते हैं, Log in नहीं कर पाते हैं। भारत जैसे सशक्त लोकतंत्र में सरकारों का यह दुष्कर्म सर्वथा घोर निंदनीय है।
यदि आप निम्नलिखित कदम उठाएंगे तो कोई भी शरारती तत्व आपको अपने ट्विटर अकाउंट से बाहर नहीं रख पाएगा:
1. ट्विटर अकाउंट बनाने के बाद अपना Account Info वाले पेज पर जाइए।
2.यहां settings and privacy पर click कीजिए
3. और उसके बाद इस पेज पर आने के बाद "account" पर click कीजिए ।
4. "Account" वाले पेज पर आने के बाद वहां "Security" पर click कीजिए।
5. "Security" वाले पेज पर आने के बाद "Two-Factor Authentication" पर click कीजिए।
6. "Two-Factor Authentication" पेज पर आने के बाद "Backup Codes" पर click कीजिए।
7. "Backup Codes" पेज पर आपको "कोड" लिखा मिलेगा। इस कोड को लिख लीजिए।
जब कभी आपको अपने ट्विटर अकाउंट में घुसने से रोक दिया जाए और आपका ट्विटर का पासवर्ड भी काम न करे तब आपको ट्विटर पर लिखा मिलेगा "forgot password" .
"forgot password" पर क्लिक करने के बाद आपको लिखा मिलेगा -
(1) "find your Twitter account " जहाँ आप अपनी ईमेल, फोन नंबर या username भरिए तथा कही गई सारी प्रक्रिया पूरी कर दीजिए तो आप अपने ट्विटर अकाउंट में फिर से घुस जाएँगे।
(2) या फिर आपको आपसे backup कोड पूछा जाएगा। backup code भरिए और आप अपने ट्विटर अकाउंट में फिर से घुस जाएँगे। लेकिन log out करने से पहले नया कोड ले लीजिए generate कर लीजिए।
इस तरह आपको कोई भी शरारती तत्व आपको आपके अपने ट्विटर अकाउंट से बाहर नहीं रख पाएगा।
Comments