प्रधानसेवक/प्रधानमंत्री जी न जाने कितने सोनू कुमारों की माताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास /घर अभी तक नहीं मिला है...!
सारा किस्सा यूँ है कि उनकी माता जी ने साल 2016 में उक्त योजना के अंतर्गत आवेदन किया था. परंतु, 3 साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें अभी तक घर नहीं मिला है. हर बार संबंधित मंत्रालय की वेबसाइट यही दिखलाती है कि उनकी फ़ाईल अभी तक मंजूर नहीं हुई है.
उत्तरप्रदेश के निवासी सोनू की माता जी की फ़ाईल का अभी तक मंजूर न होना बडे ही आश्चर्य की बात है क्योंकि हमने नोएडा में नौकरी कर रहे जिस किसी भी झारखंड और बंगाल के गरीब लोगों से पूछा कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला तो हमें जवाब मिला कि हाँ,उन्हें पूरा पूरा लाभ मिला है!
प्रधानमंत्री जी और संबंधित मंत्रालय के मंत्री जी कृपया करके इस पूरे प्रकरण की जाँच करवा कर अविल्ंब सोनू कुमार की माता जी को घर के निर्माण में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए.
संबंधित आवेदन की छायाप्रतियां नीचे दी गई हैं.
- सुजाता कुमारी
Comments
i am confident my prime minister Modi Ji shall get my mother home.
yours faithfully
sonu kumar