नांगल सोड़ा गांव में स्थित मशहूर माता अन्नपूर्णा देवी नगरकोट धाम मंदिर में इस बार भी नवरात्र उत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाएगा...!
हरियाणा के नांगल-चौधरी तहसील के नांगल-सोड़ा गांव में स्थित मशहूर माता अन्नपूर्णा देवी नगरकोट धाम मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र उत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाएगा ।
जागरण व प्रसाद - वितरण १० अकटूबर को होगा जिसमें राजस्थान के मशहूर सुभाष एंड कंपनी द्वारा माता रानी का गुणगान किया जाएगा। यह मंदिर पश्चिम हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के श्रद्धालुओं में काफी अच्छा ख़ासा लोकप्रिय है।
यहाँ की माताजी की परम भक्त संतोष देवी में माता रानी की एक शक्ति आती है जो श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब देती है।
इस धाम की ख्याति इतनी अधिक है कि माताजी की परम भक्त संतोष देवी के अनुसार, कई बरस पहले मशहूर पतंजली योगपीठ के संचालक योग 🧘♀️ - गुरु रामदेव ने भी इस धाम में गुफा बना कर साधना करने की इच्छा जताई थी !
- संवाददाता
जागरण व प्रसाद - वितरण १० अकटूबर को होगा जिसमें राजस्थान के मशहूर सुभाष एंड कंपनी द्वारा माता रानी का गुणगान किया जाएगा। यह मंदिर पश्चिम हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के श्रद्धालुओं में काफी अच्छा ख़ासा लोकप्रिय है।
यहाँ की माताजी की परम भक्त संतोष देवी में माता रानी की एक शक्ति आती है जो श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब देती है।
इस धाम की ख्याति इतनी अधिक है कि माताजी की परम भक्त संतोष देवी के अनुसार, कई बरस पहले मशहूर पतंजली योगपीठ के संचालक योग 🧘♀️ - गुरु रामदेव ने भी इस धाम में गुफा बना कर साधना करने की इच्छा जताई थी !
- संवाददाता
Comments