क्यों यह भारत का महादुर्भाग्य है कि नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री है?

क्या आप जानते हैं कि क्यों यह भारत का महादुर्भाग्य (Hyper Misfortune) है कि नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री है? 
क्योंकि यह नरेंद्र मोदी नामक विचित्र प्राणी रोज रोज महाझूठ बोलता रहता है और फ़ासिस्ट राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारों पर नाचता हुआ देश को तानाशाही की और धकेल रहा है…! नरेंद्र मोदी भी प्रजातांत्रिक ढंग से वैसे ही चुना गया है जैसे कि जर्मनी में हिटलर २०वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में प्रजातांत्रिक ढंग से जर्मनी का सर्वोसर्वा चुना गया था...!  आज सभी जानते हैं कि जर्मनी के लिए हिटलर महादुर्भाग्य साबित हुआ..! 


Comments