जानिए कि क्यों ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी 🎉 ने चौधरी अजीत सिंह को पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफर नगर से बतौर सांसद 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन जाहिर किया है!


ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी 🎉 ने चौधरी अजीत सिंह का पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफरनगर से बतौर सांसद 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन जाहिर कर दिया है! पार्टी ने अपने सभी मुसलिम-जाट/राजपूत सदस्यों को चौधरी अजीत सिंह को ही वोट देने का निर्देश जारी कर दिया है!

चौधरी अजीत सिंह को पार्टी जबान का पक्का इंसान मानती है ! डॉ स्वामी अप्रतिमानंद जी ने कहा ,” चौधरी अजीत सिंह जी एक ऐसा इंसान है जो अपनी जबान का पक्का है ! 2006-2007 में जब मैं राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के रूप में नामांकन हेतु कई सांसदों और विधायकों से फोन /ईमेल के जरिए संपर्क साध रहा था तब चौधरी अजीत सिंह जी उन गिने चुने लोगों में से थे जिन्होंने तुरंत मेरे फोन-कॉल के जवाब दिए और मेरा राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया था ! मैं जाति से राजपूत और चौधरी अजीत सिंह जी एक जाट! तो भी जातिवाद की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठ कर चौधरी अजीत सिंह जी ने मुझे समर्थन देने की दरियादिली दिखाई थी! ऐसे उदार मानवतावादी महान इंसान को सांसद चुनना भारत का महान सौभाग्य होगा🙏¡”

-स्वामी मूर्खानंद

Comments