सरकारी गुंडे कर रहे दुकानदारों से अवैध रंगदारी की वसूली नोएडा के सेक्टर 62 में!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी लोकतंत्र के लोकहित में जोरदार माँग करती है कि  इन राजीव यादव जैसे सरकारी गुंडों को तत्काल सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर इनकी अवैध कमाई को जब्त कर सरकारी खजाने में डाल कर इन्हें कङी से कङी कानूनी सजा दी जाए...! 
श्री योगी आदित्यनाथ जी की उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन गैर सरकारी गुंडों को मुठभेड़ों में मार गिरा कर अपनी पीठ थपथपा रही है! परंतु, उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी कमेटी वाले कुछ राजीव यादव जैसे दुष्ट सरकारी कर्मचारी अब सरकारी गुंडे बन कर पिछले कुछ महिनों से फिर से अब दुकानदारों से हर महिने हर दुकानदार से 500-1000 रूपयों की अवैध रंगदारी की वसूली नोएडा के सेक्टर 62 में कर रहे हैं! भयभीत दुकानदार श्री योगी आदित्यनाथ जी तक अपनी शिकायत नहीं पहुँचा पा रहे हैं! 

Comments