दो गज़ ज़मीन के टुकड़े के लिए लोगों का खून न बहाया जाये!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी मज़हब , कौम , मुल्क वगैरह के नाम पर और एक दो गज़ ज़मीन के टुकड़े के लिए मुल्कों और लोगों के बीच होने वाले ख़ून खराबे और फ़ौजी लड़ाइयों के सख़्त ख़िलाफ़ है। ख़ासकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच !

हम अमन और आपसी मोहब्बत में यक़ीन रखते हैं और तहे दिल चाहते हैं कि दुनिया में चल रहे सभी मसाइल और मसले आपसी बातचीत के ज़रिये बिना इंसानी खून बहाये सुलटाये जाएँ। इस सिलसिले में स्वामी अप्रतिमानंदा जी की १६-१७ बरस पहले 'दैनिक दिवस रात्री ' में छपी नीचे दी गई कहानी 'दो सूरमा चींटियाँ ' हम सभी को पूरी ईमानदारी से पढ़नी चाहिए और उसमें दर्शाई गई इंसानियत पर पूरी तरह से अमल करना चाहिए : 

Comments