बीजेपी को इंसानियत पार्टी द्वारा आज के ५ सवाल 5 #QuestionsToBJP/6...


1.क्यों वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी हीन भावना से ग्रसित हो हमेशा स्वयं के ग़रीब माँ का बेटा होने का रोना रोते रह्ते हैं और क्यों जनता को "मुझ ग़रीब माँ के बेटे के प्रधानमंत्री बनने से कुछ लोगों को जलन होती है।" जैसी अनर्गल बातें कह कर गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं? क्या मोदी सबूत सहित अपने इस आरोप को साबित कर सकते हैं?
2. क्यों मोदी [२०१४ के लोकसभा चुनाओं में बीजेपी द्वारा अलग विदर्भ राज्य की माँग से सहमति के बावज़ूद] बाद में महाराष्ट्र चुनाओं में विदर्भ राज्य की माँग से मुकर गए?
3. क्यों वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने शहीद सुभाष चन्द्र बोस, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, कैप्टेन लक्ष्मी सहगल [आज़ाद हिन्द फ़ौज़ की रानी लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की कमांडर रही], भगत सिँह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को, मेजर ध्यान चंद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी देशभक्त हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया [विशेषकर जब भारतीय जनता पार्टी स्वयं सबसे बड़ी देशभक्त पार्टी बतलाती है]?
4. क्या मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शब्दकोष के अनुसार विकास की परिभाषा में किसान बहुल भारत नहीं आता है जिस परिभाषा के चलते संशोधित भूमि अदिग्रहण बिल में किसानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी कर दी गई है?
5. किस हिन्दू ग्रन्थ में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति सत्ता पाने के लालच में  अपने स्वयं के विवाहित होने का तथ्य मतदाताओं से छुपा ले ? यदि ऐसा नहीं लिखा है तो तब क्यों वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं की पत्नी होते हुए भी २०१४ के लोकसभा चुनाओं में आम जनता को अपने अविवाहित होने की झूठी बात बता कर धोख़ा दिया?

 

Comments

Unknown said…
very good article