यह आम अनुभव है कि जब आप अपने मोबाइल नंबर पर फोन को रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो मोबाइल कंपनियां आपका फोन कनेक्शन काट देती हैं और आप उस अपने मोबाइल नंबर पर अपना अधिकार खो देते हैं।
निष्पक्ष ढंग से देखा जाए तो स्पष्ट हो जायेगा कि मोबाइल नंबरों के साथ चल रही मोबाइल कंपनियों की यह मनमानी है।
बात बहुत सीधी है। हम किसी राशन की दुकान पर जाते हैं। पैसा दे कर चीज खरीद लेते हैं। उसके बाद उस चीज पर हमारा हक हो जाता है और दुकानदार का उस चीज से हक हट जाता है।
पर मोबाइल कंपनियों का मामला ठीक उलट है। हम किसी मोबाइल कंपनी से फोन नंबर/सिम खरीदते हैं। लेकिन उसके बाद उस चीज (फोन नंबर/सिम) पर हमारा हक नहीं हो जाता है। बल्कि उस चीजउस चीज (फोन नंबर/सिम) पर मोबाइल कंपनी का हक ज्यों का त्यों बना रहता है।
समस्या का निराकरण
इस समस्या का सरल हल यही है कि भारत सरकार एक कानून बनाये कि मोबाइल कंपनी से खरीदे गये फोन नंबर/सिम पर उपभोक्ता का जिंदगी भर हमेशा स्वामित्व बना रहे। साथ ही किसी भी मोबाइल कंपनी को उपभोक्ता के उस फोन नंबर/सिम को छिनने/बंद करने का अधिकार ना हो जिस फोन नंबर/सिम पर उपभोक्ता ने रिचार्ज ना करवाया हो।
वैसे देखा जाए तो मोबाइल कंपनी भी अपने ख़ुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारती है जब वह उस फोन नंबर/सिम को बंद कर देती है जिस फोन नंबर/सिम पर उपभोक्ता ने रिचार्ज नहीं करवाया है। क्योंकि कई बार उपभोक्ता को उस फोन नंबर/सिम को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है या उस समय उसके पास रिचार्ज के लिए जेब में पैसे नहीं होते हैं। इसलिए रिचार्ज नहीं हो पाता है।
कुछ समय बाद उस फोन नंबर/सिम को इस्तेमाल करने की जरूरत होने पर या रिचार्ज के लिए जेब में पैसे आ जाने पर उपभोक्ता उस उस फोन नंबर/सिम को रिचार्ज करवा लेते हैं। लेकिन, मोबाइल कंपनी द्वारा उस फोन नंबर/सिम को बंद कर देने से मोबाइल कंपनी को मिलने वाले इस धन की संभावना समाप्त हो जाती है।
~ डॉ स्वामी अप्रतिमानंदा जी
Dr Swaamee Aprtemaanandaa Jee
(The writer is an acclaimed independent Scientific Healer, yoga and ayurveda-Practitioner, Spiritual/Research/Political/Cosmic Scientist, Analyst, Gynaecologist, Epidemiologist, Geostrategist, economic/political-Geographer, Geohumanist, Cosmologist, innovator and citizen-Economist)
(Note: While citing and using any materials on the Internet, links to the website https://theworldpeace-globalthinktank.blogspot.com not lower than the first paragraph are mandatory. In addition, citing the translated materials of foreign media outlets is possible only if there is a link to the website https://theworldpeace-globalthinktank.blogspot.com and to the website of a foreign media outlet. Citing and using materials in offline media, mobile apps, Smart TV are allowed only with the condition that theworldpeace-globalthinktank/Dr Swaamee Aprtemaanandaa Jee are acknowledged. News and publications marked as "Advertisement" and "PR" and articles in the section "Releases" include promoted content, and an advertiser is responsible for the content. © 2010-2075 Aprtemaanandaa. All rights reserved until further orders.)
Disclaimer: Dr Swaamee Aprtemaanandaa Jee does not work for, consult, own shares in or receive funding from any company or organisation that would benefit from this article, and has disclosed no relevant affiliations beyond their academic appointment.
Comments