पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, भारत सरकार) पुणे में हिंदी पखवाड़े में भाषण एवं एकल काव्य पाठ
हिंदी पखवाड़े में भाषण एवं एकल काव्य पाठ |
(सक्रीन पर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' जी दीप प्रज्वलन करते दिख रहे हैं ) |
गत सितंबर मास की १६ तारीख़ को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, भारत सरकार) पुणे में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया ।
इसमें पहली बार ओजोन के ऊपर हिंदी में भाषण दिया गया । वक्ता थे मौसम विज्ञान संस्थान पुणे के डॉक्टर कौसर अली (वरिष्ठ वैज्ञानिक) जिन्होंने ओजोन और पृथ्वी के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा ।
विभाग के प्रमुख डॉक्टर प्रशांत जी ने हिंदी में कार्य के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' ने हिंदी को अब तक पूर्ण दर्जा ना दिए जाने पर राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी को बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है हिंदी के उद्धार का ...!
उन्होंने हास्य व्यंग कविताओं से हंसाते हुए कई संदेश भी दिए ।
अंत में कार्यालय के सदस्यों को हिंदी में कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विभाग के कई सदस्यों ने काव्य पाठ किया ।
श्रीमती डॉ रश्मि दुबे ( वरिष्ठ वैज्ञानिक ) ने सूत्रसंचालन एवं आभार व्यक्त किया ।
(उपरोक्त सचित्र-रपट 'प्रेस विज्ञप्ति' से साभार उदधृत है - शरदेंदु शुक्ल 'शरद')
Comments