क्या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने डर कर राहुल गाँधी के इंडी गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में समर्थन दिया है? (HAVE RSS ANNOUNCED SUPPORT TO RAHUL GANDHI's INDIA ALLIANCE IN LOKSABHA ELECTION 2024 OUT OF FEAR?)
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पिछले दिनों एक प्रेस वार्ता कर के ये चौंकाने वाली घोषणा कर के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्ष को भी सकते में डाल दिया कि उसके कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
व्हाट्सएप्प पर वायरल वीडियो में इस संगठन के पदाधिकारी ये कहते सुने जा सकते हैं कि, "बी जे पी को हराना है, देश को बचाना है, संविधान को बचाना है, उनका 400 के पार का सपना चूर करना है..."
संक्षेप में, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राहुल गाँधी के इंडी गठबंधन को ये कह कर समर्थन जारी कर दिया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी भारतीय संविधान की रक्षा करना चाहता है!
आखिर ये पलटी क्यों मारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने?
ये पलटी इसलिए मारी है क्योंकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को डर सताने लगा है कि यदि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी के इंडी गठबंधन की जीत हो गई तो सबसे पहला काम जो नई सरकार करेगी वो होगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर धार्मिक वैस्यमनता फैलाने के आरोप में बैन लगाना क्योंकि हिंदू – मुस्लिम का राग अलापने वाली मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ही उपज हैं।
स्वामी मूर्खानंद जी
(स्रोत: सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प, इंटरनेट पर मुफ़्त में उपलब्ध छायाचित्र, चलचत्रिका - वीडियो )
Comments