बेमिसाल महिला नेत्री दीपावली परमार ने बनवाया पेयजल वितरण स्टेशन आदर्श गाँव कलिंगा में!

 

(दीपावली परमार)
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा, राजपूत और सर्व समाज की अग्रणी जुझारू महिला नेत्री, महिला सेल्फ डिफेंस की मशहूर एक्सपर्ट ट्रेनर, सिलाई-कढाई में माहिर तथा अमरू पाना की पंचायत सदस्या दीपावली परमार ने अपनी अप्रतिम सूझ-बूझ, प्रयास, और अथक परिश्रम के बल पर आखिरकार हरियाणा के आदर्श गाँव कलिंगा में सरकारी पीने के पानी की वितरण-ईमारत की स्थापना करवा ही दी है। इससे गाँव के सभी समाजों की महिलाएं खूब खुश हैं!

(पेयजल वितरण ईमारत)
फिलहाल अमरू पाना के हर घर में पीने का पानी पहुँचाने के लिए पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। फिलहाल पानी हफ्ते में दो-तीन बार ही सप्लाई किया जा रहा है। आगे चलकर इसे हर दिन सप्लाई करने की प्रशासन की योजना है।

इस नेक सामाजिक विकास कार्य को पूरा करवाने में दीपावली परमार और पंचायत के अन्य सदस्यों को स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से और विरोध का काफी सामना करना पडा। लोग पहले तो इस स्टेशन के लिए मुकर्रर जगह से अपनी बैल गाडियां और पशुओं को हटाने के लिए तैयार ही नहीं थे। मगर अक्ल की तेज दीपावली परमार ने हर मुश्किल को आसानी से हल करवा लिया। उनके प्रयासों से हरियाणा पुलिस ने विरोध कर रहे मुट्ठीभर ग्रामीणों को चेतावनी दे कर मनवा लिया। 

कौन कहता है कि गाँव मे सर्वांगीण विकास में पढ़ी-लिखी सुशिक्षित महिलाएं अहम किरदार नहीं निभा सकती? दीपावली देवी ग्रामीण इलाके में समाज विकास का बेमिसाल काम कर रही महिलाओं की एक बेमिसाल मिसाल हैं। वे ग्रामीण इलाके की महिलाओं के लिए एक रोल माॅडल बन गई हैं। हरियाणा का शासन और प्रशासन भी उनके द्वारा जनहित में शासन और प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग से प्रसन्न है।


Comments