बाँसुरीका मन्त्र (ऋषि जी की अनमोल कहानियां)

गोपिकाओं का भगवत्प्रेम तो जगजाहिर रहा है, किंतु भगवान् श्रीकृष्ण के बाँसुरी-प्रेम ने उनकी नींद चुरा ली थी । आखिर गोपिकाओं ने इसका रहस्य बाँसुरी से पूछा – ‘सुभगे ! तुम्हे भगवान् श्रीकृष्ण स्वयं हर समय ओठों पर लगाये रहते हैं और हम सब उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिये बहुत प्रयास करती हैं, पर सफल नहीं होतीं, जबकि तुम बिना प्रयास किये ही उनके अधरों पर सदा विराजमान रहती हो ?’

‘बिना प्रयास किये नहीं गोपियो’. बाँसुरी बोली – ‘मैंने भी प्रयास किये हैं । जानती नहीं हो, मुझे बाँसुरी बननेके लिये अपना मूल अस्तित्व ही खो देना पड़ा है । मेरा जन्म कहाँ से हुआ, कैसे हुआ और किस प्रकार हुआ । धुप-गरमी और बरसात के थपेड़े खाकर मैं बड़ी हुई । फिर मुझे काटा गया, तपाया गया, तब जाकर मैं बाँस से बाँसुरी बनी हूँ । श्रीकृष्णके अधरों तक पहुँचने में मेरा सारा जीवन कठिन तपस्यामय बीता है’ । 

गोपिकाओं को बाँस से बाँसुरी बनने तक की बात समझ में आ गयी । बाँसुरी अपने-आप में खाली थी । उसमें स्वयं का कोई स्वर नहीं गूँजता था । बजानेवाले के ही स्वर गूंजते थे । बाँसुरी को देखकर कोई भी यह कह नहीं सकता था कि यह कभी बाँस रह चुकी है; क्योंकि न तो उसमें कोई गाँठ थी और न ही कोई अवरोध था । 

गोपिकाओं को भगवान् का प्रेम पानेका अनूठा मन्त्र मिल गया और वे श्रीकृष्ण प्रेम में ऐसी डूबींइ कि सब सुध-बुध खो बैठीं ।


*-प्रस्तुतिकरण-*

*पं. ऋषि राज मिश्रा*

*(ज्योतिष आचार्य)*

*प्रथम श्री रामचरितमानस संघ ट्रस्ट,नई दिल्ली*

*180 पेज की विस्तृत पीडीएफ जन्मपत्रिका पायें अपने व्हाट्सएप पर,दक्षिणा आपकी स्वेच्छा अनुसार ।*

*कुंडली मिलान ,रत्न परामर्श व गृह वास्तु हेतु व्हाट्सएप करें 9717838787*

*सीखें वैदिक ज्योतिष बेसिक पाठ्यक्रम3माह(फीस 999/-)*

*।।जय जय श्री राम।।*

*।।हर हर महादेव।।*

Comments