1 नवंबर 2012 को दिल्ली के सत्संग प्रोग्रम में संगत में से एक बहन ने राधास्वामी सत्संग ब्यास के बाबाजी गुरेंदर सिंह महाराज जी से पूछा - "क्या हमें करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए ?"
बाबाजी ने जवाब दिया- "अगर पत्नी के भूखे रहने से पति की उम्र बढ़ जाती तो दुनिया में हर सास अपनी बहू को भूखा ही रखती कि इससे मेरे बेटे की उम्र बढ़ती है!"
परमात्मा ने प्रारब्ध कर्मों के अनुसार जितनी स्वासें हमारे भाग्य में लिख दी हैं, उसमे एक को भी घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता!
कबीर साहब फरमाते है - "मासा घटे न तिल बढ़े।"
अब तो इन वहमों और भ्रमों से भरे जीवन से बाहर निकलो मेरी प्यारी बहनों और सखियों...!
प्रस्तुतकर्ती:
सुजाता कुमारी
प्रस्तुतिकरण की दिनांक: ०९ जनवरी,२०२१
प्रकाशन की दिनांक: २२ अक्टूबर,२०२१
(स्रोत: भारतीय जनश्रुतियां)
Comments