नये अपक्ष उम्मीदवारों की जनता अब करे तैयारी! (खबरों की खबर - 7)

सोलह पंचायतों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये,

सपा उम्मीदवारों के नामांकन ख़ारिज हुए !

उम्मीदवार दूध पीते बच्चे तो हरगिज़ नहीं,

स्पष्ट है विरोधियों से थे यकीनन मिले हुए !!


बसपा,सपा,आप,कांग्रेस,ओवैसी,अपक्ष - 

तिनका,तिनका,बिखरा है सारा विपक्ष !

वोटों के बंटवारे से,जीत की गुंजाईश नहीं,

नोटों के बंटवारे का खेला है ये हुआ स्पष्ट  !!


गिरगिट को मात करती राजनीति चल रही,

जनता को सारी बात अब साफ़ समझ रही !

जनता के लिए राजनीति में कोई नहीं,

राजनीति अब रोजगार के रूप में ही बच रही !!


जनता नये अपक्ष उम्मीदवारों की करे तैयारी,

उनकी जीत के लिए झोंक दे ताकत सारी !

तभी सिर्फ जनहित की बात बन सकती है,

इस राजनीति के भरोसे तो दुर्दशा हुई है हमारी !!


- आवेश हिंदुस्तानी 27.06.2021

Comments