भाजपा-शासित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में किसान बता रहे हैं किभाजपा प्रशासन ने किसानों को प्रधान मंत्री निधि सम्मान PMKISAN योजना से वंचित रखने के लिए नए बहाने ढूँढ लिए हैं।
जिन किसानों के नाम पर कृषि भूमि अभी अभी चढी है सरकारी कागजों में, उन किसानों को अगले पांच साल तक करना होगा इंतजार PMKISAN योजना का लाभ लेने के लिए। उन्हें अगले पांच साल तक नहीं मिलेगा इसका लाभ।
बड़ी अजीब दास्ताँ है। प्रधानसेवक नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी गला फाड फाड कर संसद में चिल्लाते हैं कि सरकारी योजनाओं/कानून का लाभ लेना या न लेना किसान/आप के हाथ में है। और इधर किसान को पांच साल तक इंतजार करवाया जाएगा।
इसे यूँ समझें। मान लो कृषि जमीन आपके पिता के नाम से उतर कर आपके नाम आज फरवरी ११, साल २०२१ में चढी है। आप PMKISAN योजना का लाभ पाने के लिए आज आवेदन फार्म भरते हैं। आपको पांच साल बाद २०२६ में इसका लाभ मिलना शुरू होगा। तब तक आप भाजपा मोदी प्रशासन की नजर में किसान नहीं हैं!
यह किसान पर सरासर जुल्म है। मोदी सरकार फौरन इस विषय पर अपना रूख साफ करे।
स्वामी मूर्खानंद जी "चाणक्य"
Comments