शरद ऋतु की कुछ गर्म बातें - (शरद के शरदीय)

शरद के शरदीय  
सत्य में दीवाने
जो सत्य में खुद को दीवाना बना लेते हैं, 
बिन आडंबर सहजता को अपना लेते हैं ।
शंका रहती नहीं तब कभी रिश्ते में ,
ऐसे लोग गैरों को भी मुरीद बना लेते हैं ।।
- शरदेन्दु शुक्ल 'शरद', पुणे

Comments