क्या चंद्रमा और शनि ग्रहों की युति (संग) से होने वाले परिणाम के बारे में शास्त्रीय सिद्धांत पूरी तरह सच है? (शोध)


मैने इस विषय में गहन शोध किया और पाया कि शास्त्रीय सिद्धांत पूरी तरह सच नहीं है। 
मैंने इस लेख के साथ नीचे अपलोड किए गए वीडियो में एक जातक की जन्म कुंडली के सहारे समझाया है कि चंदमा और शनि ग्रहों की युति (संग) होने पर परिणाम कौन सा होता है। 

जातक का जन्म दो दिसंबर, 1956 की सुबह छह बज कर 40 मिनट पर हुआ था। जातक का लगन वृश्चक है। जातक का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ और पढाई पूरी होने पर 1 नवंबर सन 1980 में भारत सरकार में Department of Atomic Energy में नौकरी मिली। वह एक उच्च पद से सेवानिवृत्त हुआ। 
जातक ने 30 मार्च 1993 में नरोरा एटामिक पाॅवर प्लांट में लगी भयंकर आग बुझाने में विशेष साहस और अप्रतिम सूझ बझ का परिचय दिया था। बाद में सफल पोखरण विस्फट परीक्षण में भी उसके  अप्रतिम योगदान की सराहना हुई। सरकार में रहते हुए उसके इन दोनों अच्छे कार्यों के लिए उसे दो बार भारत सरकार और भारतीय प्रधान मंत्री से कैश पुरस्कार और सम्मानपत्र मिले। 
- आचार्य सत प्रकाश शर्मा जी,
   ज्योतिषाचार्य (Astrology Graduate),
   वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता (Senior Researcher),

   संपर्क सूत्र : मोबाईल फ़ोन/व्हाट्स ऍप -  9718843222 

Comments