मैंनू दूजी वारी होया प्यार सोहणया, दूजी वार वी होया ए तेरे नाळ" - साल 2019 का सबसे बेहतरीन गीत

"मैंनू दूजी वारी होया प्यार सोहणया, दूजी
वार वी होया ए तेरे नाळ" दिल को छूने वाला ऐसा पंजाबी गीत
है जिसे कोई भी संगीत प्रेमी बेहद पसंद करेगा। गीत का वीडियो रोचक
है। गीत के बोलों में मदहोश ताजगी है। कलाकार अपनी मासूमियत
से दर्शकों का दिल सहज ही जीत लेते हैं। सच तो यह है कि साल 2019 जाते जाते हमें सुनंदा शर्मा का गाया और
जानी का लिखा यह एक ऐसा बेहद रोमांटिक सुरीला गीत दे
गया है जो सदाबहार रह फिजां में हमेशा गूंजता रहेगा। 











- सुजाता कुमारी,
सह संपादिका,
आत्मीयता पत्रिका  

Comments