न हार, न जीत, केवल इंसानियत से प्रीत...! - फैसला ए सुप्रीम कोर्ट

न हार,
न जीत,
केवल इंसानियत
से प्रीत...!
राम भी
हमारे,
रहीम भी
हमारे...!
मुस्लिम
सनातनी
सभी प्यारे,
भारत मां के
सभी राजदुलारे!
सनातनियों के भी
जय श्री राम,
मुस्लिमों के भी
इमाम ए हिंद राम!
जिस मुद्दे पर
सियासदानों ने
भाई भाई को लडवाया,
उसे आखिर
रंजन ने दे
फैसला सुलझाया!
फैसला लें हम सभी
कि आगे से
सियासदानों के
बहकावे मे नहीं आएंगे,
मंदिर-मस्जिद झगड़े के
शोलों से
भाई-भाई का लहू
कतई नहीं बहाएंगे...!
प्यार मोहब्बत से
आओ सभी
अब हम
रहें,
मुल्क में
हमेशा अब
अमन चैन की
बयार बहे...!
...खुदगरजी
मुरदाबाद,
इंसानियत
जिंदाबाद...!
- आवाज ए इंसानियत

Comments