मुसलमान वही जो बीजेपी के मन भाए...? - अंजना ओम कश्यप "आज तक" दूरदृश्य ( television) पर!

मुसलमान वही जो बीजेपी के मन भाए...?
अंजना ओम कश्यप की "आज तक" दूरदृश्य (  television)  पर प्रसारित विचार गोष्ठी ने भारतीय दृशकों को भाजपा की संकुचित विचार धारा से बखूबी परिचित करा दिया आज शाम...
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा वैचारिक बौना बन कर हताश नजर आए!

एक नवयुवक ने सभी वादियों से एक बहुत ही बढ़िया प्रश्न पूछा - सभी बड़े राजनीतिक दल केवल मजहब की ही बात क्यों करते हैं, इंसानियत की बात क्यों नहीं करते?

...इंसानियत की बात तो आज भारतवर्ष में केवल ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ही कर रही है! बाकी किसी ओर दल में यह ताकत नहीं है!

विचार गोष्ठी से प्रेरित सवाल ये हैं कि नीचे दिए गए में से कौन अच्छा शासक साबित होता:
(1) कट्टर औरंगजेब या कि उदार दारा शिकोह?
(2) कट्टर हिंदुतववादी नरेंद्र मोदी या कि उदार सनातनी डाॅ स्वामी अप्रतिमानंदा जी?
(3) कट्टर मोहन भागवत या कि उदार लाल कृष्ण आङवानी?
(4) यदि कटटर सुननी औरंगजेब ने तलवार का पूरी तरह इस्तेमाल किया होता तो क्या आज भारतवर्ष में मुसलमानों का संख्या-बाहुलय नहीं होता और क्या आज भारतवर्ष एक मुस्लिम मुल्क नहीं होता?

प्रसारित गोष्ठी से पता चला कि औरंगजेब ने:
(1) गुरु तेगबहादुर को शहीद किया
(2) दिल्ली में जैन मंदिर बनवाया
(3) देहरादून के जोगियों को बसाया
(4) हिंदुओं को दान दिए!!!!

यदि भविष्य में अंजना जी ऐसी ही ओर अधिक गोष्ठियां प्रसारित करती रहेंगी तो वह दिन दूर नहीं जब मतदाता बीजेपी का दामन छोड़ देंगें!!!
- स्वामी मूर्खानंद

Comments