Skip to main content

आज की सीधी बात - चले बनने विश्वगुरु जब सब तरह से हैं कंगाल !

आज की सीधी बात
आओ आज विचार करे !
या यूंहीं बिन मौत मरे !!
जन जन अब कंगाल है !
बैंक सभी बदहाल है !!
उद्योगों को काम नहीं,
कब करें बंद ये ही सवाल है !!
किसान हो या हो मजदूर !
रोजी से हैं कोसो दूर !!
बचत पर भी घटता ब्याज !
बुजुर्ग हुए सब नाराज !!
इलाज खर्च बढ़ता जाये !
घटे ब्याज से कैसे चुकाएं ?
कुपोषण से लाखों मौत,
हेलमेट में अटकी सोच !
सीतारामन ओला उबर को  
औटो मंदी का देती कारण !
न्यूटन गुरुत्वाकर्षण को गोयल,
आइंस्टाइन का देत उदाहरण !!
अक्ल के इस स्तर से,
विश्वगुरु बनने के ख्याल के
सपने भी आने से शर्माएंगे !
पाँच ट्रिलियन की ईकोनॉमी छोड़,
पाँच ट्रिलियन के कर्ज में डूब जायेंगे !!!!

आवेश हिन्दुस्तानी 12.09.2019

Comments