gr8👍👍👍! समझ में नहीं आ रहा है कि😭😭😭 मेरे देश के साथ क्या हो रहा है? सरकार के पास संवेदनशीलता क्यों 😱😱😱नहीं है! ऐसे तो देश नहीं चलेगा🙏🙏🙏! भगवान विष्णु के सदृश समाज का भरण-पोषण करने वाले व्यापारी-वर्ग को, वर्तमान शासक क्यों रूला रहे हैं? आवेश जी की समयोचित कविता को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अवश्य पढ़ना चाहिए!
"बंधु आवेश की कविता का ऐसा हुआ असर कि सरकार के होश उड़ गए, प्रशासनिक लिचड़पन और संवेदनहीनता के राक्षस के तेवर ढीले पड़ गए...! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी पढ काव्य-पंक्तियाँ अप्रतिम आवेश से भर गईं, 400 जिलों में व्यापारी-वर्ग की मदद के लिए 'लोन मेला' का ऐलान खूबसूरत कर गईं...! बहुत बहुत बधाई प्यारे असरदार आवेश जी! कितनी असरदार कलम आपने कुदरत से है पाई जी! दिखा दिया है आपने कि तलवार की धार से भी तेज है लेखनी की धार, मचले सही हाथों में तो बदल देती है समाज और घर संसार!" - स्वामी मूर्खानंद
Comments
भगवान विष्णु के सदृश समाज का भरण-पोषण करने वाले व्यापारी-वर्ग को, वर्तमान शासक क्यों रूला रहे हैं?
आवेश जी की समयोचित कविता को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अवश्य पढ़ना चाहिए!
ऐसा हुआ असर
कि
सरकार के होश उड़ गए,
प्रशासनिक लिचड़पन
और संवेदनहीनता के राक्षस
के तेवर ढीले पड़ गए...!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी
पढ काव्य-पंक्तियाँ
अप्रतिम आवेश से भर गईं,
400 जिलों में
व्यापारी-वर्ग की मदद के लिए
'लोन मेला' का
ऐलान खूबसूरत कर गईं...!
बहुत बहुत बधाई प्यारे
असरदार आवेश जी!
कितनी असरदार कलम आपने
कुदरत से है पाई जी!
दिखा दिया है आपने
कि तलवार की धार से भी तेज
है लेखनी की धार,
मचले सही हाथों में तो
बदल देती है समाज
और घर संसार!"
- स्वामी मूर्खानंद