नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जनहित में बनाया ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने 9 बिंदुओं पर जनता के प्रति संवेदनशील!

(1) नोएडा प्राधिकरण ने अपने 22 दिसंबर 2016 के पत्र द्वारा ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी को सूचित किया था कि हमारे द्वारा जनहित में उठाए गए नोएडा प्राधिकरण से संबंधित आर टी आई के बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी लिखा कि नोएडा प्राधिकरण से संबंधित बिंदुओं पर कार्यवाही अपेक्षित है! देखें निचे दी गई चित्रछाया:


(2) नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय परियोजना अभियंता (वि/यां) सैकटर - 39, नोएडा के 25 अक्टूबर 2016 के पत्र से साफ पता चलता है कि ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CHIEF EXECUTIVE OFFICER) महोदय को  जनहित मे निम्नलिखित 9 बिंदुओं पर अनुरोध किया/सुझाव दिया था:
1. फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों के हितों की रक्षा
2. फ्लैट रजिसट्रेशन की फीस 5% से 7% न की जाए
3. सैकटर 62 व अन्य स्थानों में फुटकर ( VENDORS & HAWKERS) विक्रेताओं की समस्याओं का निराकरण
4. बी-बलाॅक मारकिट सैकटर 62 के पीछे से गंदगी का ढेर हटवाना
5. सैकटर 18 को "CITY-18" के रूप में नामकरण का विरोध
6. भू-आवंटन कीमतों को तुरंत कम किया जाए
7. सरकिल रेट कम कम किए जाएं
8. सरकिल रेट कम करने के पश्चात भू व आवासीय विक्रय दामों की अधिकतम सीमा निर्धारण
9. भू-आवासीय संपतियों के क्रय-विक्रय में लिप्त बिचौलियों के संबंध में प्रभावपूर्ण सुझाव।।

देखें निचे दी गई चित्रछायाएं:


(Fotos: Courtesy of All India Insaaneyat Party)

Comments