हिंदी दिवस के अवसर पर 13 सितंबर को भारत सरकार रक्षा मंत्रालय ( ग.आ.म.नि.) इंजीनिअरी उपस्करों का गुणता आश्वासन नियंत्रणालय,औन्ध कैंप, पुणे में मनाया गया ।
दीप प्रज्वलित करते हुए शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' और ब्रिगेडियर पी.के श्रीवास्तव |
सरकार रक्षा मंत्रालय ( ग.आ.म.नि.) इंजीनिअरी उपस्करों का गुणता आश्वासन नियंत्रणालय,
औन्ध कैंप, पुणे में मनाया गया।
हिंदी दिवस पर हिंदी की महिमा गाई गई एवं एकल काव्य पाठ किया गया।
प्रारंभ में सोमनाथ चटर्जी (सहायक अभियंता) तथा राजेंद्र सिंह (वैज्ञानिक अधिकार) द्वारा हिंदी का गीत पढ़ा गया। तत्पश्चात आर .पी. भटनागर (अनुवादक अधिकारी) ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' (राष्ट्रीय हास्य-व्यंग्य कवि) का परिचय स्क्रीन पर उनकी उपलब्धियां को दिखाते हुए कराया।
ब्रिगेडियर पी.के श्रीवास्तव (नियंत्रण) ने हिंदी को पुराने गीतों से जोड़कर जन-जन की भाषा बताते हुए हिंदी पर बल दिया।
मुख्य अतिथि शुक्ल जी ने हिंदी
की बारीकियों को रखते हुए अपने वक्तव्य में कहा 70 वर्षों से जब 370 हट सकती है अब हिंदी को भी पूर्ण दर्जा प्राप्त होने का समय आ गया है।
ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने देशभक्ति की रचना सुनाकर सभी में जोश भर दिया।
कर्मेश कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट किया । कार्यालय के श्रोताओं की संख्या अधिक रही।
(उपरोक्त रपट प्रेस विज्ञप्ति से उदधृत है - शरदेंदु शुक्ल 'शरद')
Comments