जुलाई २०१९ से आपकी अपनी प्यारी 'आत्मीयता पत्रिका' ने आपके अपने प्यारे सम्मानित रचनाकारों (Contributors) के द्वारा समूचे विश्व की अप्रतिम और निःस्वार्थ सेवाभाव से की जा रही लेखन-सेवा का सम्मान करने के लिए दो पुरस्कारों की घोषणा की है :
१. प्रेमचंद पुरस्कार - प्रत्येक महीने सबसे उत्कृष्ट योगदान के लिए
२. वेदव्यास पुरस्कार - पूरे वर्ष में ६ महीने तक प्रेमचंद पुरस्कार पाने वाले को
पुरस्कार के लिए अग्रलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है/जाएगा: लेखन की उच्च कोटि की गुणवत्ता , प्रकाशित रचनाओं की संख्या , समाज पर सकारात्मक प्रभाव , विचार-मंथन को उत्प्रेरित करने की लेखनी के समुद्र-मंथन की क्षमता (Ability to spark socially useful debate) आदि।
ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में प्रत्यक्ष या डाक से दिए जायेंगे। वर्तमान में ये पुरस्कार मात्र आत्मीयता पत्रिका के सम्मानित रचनाकारों (Contributors) के लिए ही हैं। भविष्य में इन्हें विश्व के सभी रचनाकारों के लिए खोलने की योजना है।
- संपादकीय मंडली , आत्मीयता पत्रिका
१. प्रेमचंद पुरस्कार - प्रत्येक महीने सबसे उत्कृष्ट योगदान के लिए
२. वेदव्यास पुरस्कार - पूरे वर्ष में ६ महीने तक प्रेमचंद पुरस्कार पाने वाले को
पुरस्कार के लिए अग्रलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखा गया है/जाएगा: लेखन की उच्च कोटि की गुणवत्ता , प्रकाशित रचनाओं की संख्या , समाज पर सकारात्मक प्रभाव , विचार-मंथन को उत्प्रेरित करने की लेखनी के समुद्र-मंथन की क्षमता (Ability to spark socially useful debate) आदि।
ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास में प्रत्यक्ष या डाक से दिए जायेंगे। वर्तमान में ये पुरस्कार मात्र आत्मीयता पत्रिका के सम्मानित रचनाकारों (Contributors) के लिए ही हैं। भविष्य में इन्हें विश्व के सभी रचनाकारों के लिए खोलने की योजना है।
- संपादकीय मंडली , आत्मीयता पत्रिका
Comments